बढ़ती उम्र के साथ बालों का सफेद होना एक आम बात है लेकिन अगर आपके बाल कम उम्र में ही सफेद होने लगे हैं, तो ये चिंता का विषय है। बाल सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं।
बालों को काला करने का सबसे आसान तरीका है हेयर डाई का उपयोग। ज्यादातर महिलाएं और पुरुष बाजार वाली हेयर डाई का उपयोग करते हैं, जिनमें अमोनिया होता है।
बालों को डाई करने के मामले में ज्यादातर लोगों की शिकायत होती है कि एक बार अगर हेयर कलर लगाना शुरू कर दो तो इसके बाद काले बाल भी सफेद होने लगते हैं और हेयर कलर एक रेग्युलर नीड बन जाती है। इससे बचने के लिए आज हम आपको एक नेचुरल डाई के बारे में बताएँगे जिसको आप प्राकृतिक चीजों से घर पर ही बना सकते हैं। और जिसके इस्तमाल से जल्दी ही आपके सफ़ेद बाल जड़ से काले होने लगेंगे और साथ ही बालो का झड़ना भी कम होगा।
दिए गए वीडियो में देखिये इस हेयर डाई को कैसे तैयार करना है
Balo ko kala karne ka tarika | Turn white hair into black hair
Dosto aaj ke video main aaj main aap sabhi Ke Sath, coffee, amla powder, coconut oil aur aloe vera gel Se natural hair dye banana bata rahi hun. Is hair dye ko aapko week mein 2 time lagana hai, aap dekhoge aap ke Safed Bal jad se kale aur majboot Ho jaenge. ye kale baal karne ka sabse aasan tarika hai aap isko 1 bar jarur try karke dekhiye.
यदि आपके बाल भी असमय सफेद हो रहे हैं और आप भी केमिकल युक्त डाय या कलर का इस्तेमाल करते हैं जो आपके बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं ऐसे में आपको जरूरत है एक नैचुरल हेयर डाई (Natural Hair Dye for Grey Hair) की, जिसे आप कभी भी किसी भी समय अपने सफेद बालों को रंगने में इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इस नुस्खे से आपके बाल मजबूत और चमकदार भी बनेंगे। तो आज हम आपको एक ऐसे घरेलु नुस्खे के बारे में बतायेंगे जिसको इस्तमाल करके आप अपने बालों को काला कर सकते हैं और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के इस्तमाल से बच सकते हैं।