लम्बे, घने, मजबूत बालों के लिए शैम्पू में ये चीजें मिला लो Shampoo me kya milaye

लम्बे, घने और खूबसूरत बाल पाने के लिए आजकल लोग अपने बालों में शैंपू का इस्तेमाल करते है। जो कि बालों को साफ करने और उन्हें पोषण देने का काम करता ह। लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिनको शैम्पू में मिलाकर आप अपने शैम्पू का असर और भी जयादा बढ़ा सकते है। आज मैं आपको बताउंगी की आप अपने शैम्पू में क्या क्या चीज मिलाकर लगा सकते है।

शैम्पू में सिर्फ दो चीज़ मिलाकर लगालो बाल 200 गुना तेजी से बढ़ेंगे Shampoo mein kya milakar lagaen

शैंपू में मिलाइए चीनी: बाल धोने के लिए आप जिस भी ब्रांड के शैंपू का इस्तेमाल करती हैं उसमें एक चम्मच चीनी मिला दीजिए। इससे आपके बालों को कई तरह के फायदे मिलेंगे। आप अपने शैंपू में एक चम्मच चीनी मिलाकर शैंपू के असर को बढ़ा सकते हैं. अगर आप नियमित रूप से शैंपू के साथ चीनी मिलाकर लगाएंगे, तो आपके बाल तेजी से बढ़ने (long hair tips) लगेंगे और उनमें नैचुरल शाइन भी आने लगेगी. शैम्पू में आपको चीनी को कैसे मिलाना है आइये देखते है इस वीडियो में –

शैम्पू में चीनी मिलाने के फायदे

बालों में वृद्धि: जिन लोगों को बाल न बढ़ने की शिकायत है यह लाजवाब तरीका उनके लिए बेहद ही फायदेमंद है। इससे बालों की वृद्धि तेजी से होती है। अगर आपके बाल मोटे और रूखे हो गए हैं तो आपको अपने शैम्पू में चीनी मिलाकर अपने बालों में लगाना चाहिए।

बालों की डेड स्किन हटाए: शैंपू के इस्तेमाल से आपके स्कैल्प की स्किन डेड होती रहती है। ऐसे में बालों में खुजली आदि की समस्या जन्म लेती है। शैंपू में चीनी मिलाकर लगाने से डेड स्किन्स से छुटकारा मिलता है और बालों में खुजली आदि की समस्या नहीं होती।

शैंपू के साथ चीनी मिलने से स्कैल्प की मसाज अच्छे से हो पाती है. जिसे सिर की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है. जब बालों को पर्याप्त रक्त प्रवाह मिलता है, तो बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं और घने होने लगते हैं.

रूखे बालों के लिये फायदेमंद
अगर आपके बाल बहुत ज्‍यादा रूखे और फिजी हैं तो आप शैंपू में चीनी मिला कर लगाएं। इससे बालों में नमी आती है और वह मुलायम बनते हैं। इसके अलावा बालों में चमक भी आती है। अच्‍छा रिजल्‍ट पाने के लिये आपको यह उपाय लगभग एक महीने तक करना होगा।

रूसी से पाएं छुटकारा
सर्दियों के दिनों में सिर की रूसी काफी बढ़ जाती है। अगर आप भी इस परेशानी से गुजर रहे हैं तो अपने शैंपू में नियमित चीनी मिला कर लगाना शुरू करें। ऐसा आपको हफ्ते में कम से कम दो बार करना होगा। यदि आपके बाल लंबे हैं तो भी आपके लिये यह काफी फायदेमंद हो सकता है।

शैंपू में मिलाइए अलोएवेरा जेल और चीनी – जी हाँ दोस्तों आपने बिलकुल सही पढ़ा है आप अपने शैम्पू में चीनी के साथ अलोएवेरा जेल का भी इस्तमाल कर सकते है।

शैम्पू में सिर्फ दो चीज़ मिलाकर लगालो बाल 200 गुना तेजी से बढ़ेंगे Shampoo Hacks For Silky Hair | Shampoo Main ye Mila Kar Laga Lo | shampoo mein chini kaise milaye | balo ke liye best shampoo

Shampoo ko powerful banane ka tarika. Balon ko silky aur shiny banane wala shampoo. शैम्पू में सिर्फ दो चीजें मिला लो बाल इतने तेजी से लंबे घने हो जाएंगे आप संभाल नही पाओगे Shampoo | Sugar | shampoo mein chini milakar kaise lagaen

Get Silky Shiney Hair in Just 1 Wash | shampoo hacks for silky hair | balo ke liye best shampoo in hindi

Leave a Reply