सफेद हो रहे बालों को coffee की मदद से करें काला, जानें लगाने का आसान तरीका

बढ़ती उम्र के कारण बालों का सफ़ेद होना स्वभाविक है, लेकिन असमय अगर बाल सफ़ेद होने लग जाएं तो ये बहुत चिंता का विषय है। यदि आपके बाल भी असमय सफेद हो रहे हैं और आप भी केमिकल युक्त डाय या कलर का इस्तेमाल करते हैं जो आपके बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं ऐसे में आपको जरूरत है एक नैचुरल हेयर डाई (Natural Hair Dye for Grey Hair) की, जिसे आप कभी भी किसी भी समय अपने सफेद बालों को रंगने में इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इस नुस्खे से आपके बाल मजबूत और चमकदार भी बनेंगे। तो आज हम आपको एक ऐसे घरेलु नुस्खे के बारे में बतायेंगे जिसको इस्तमाल करके आप अपने बालों को काला कर सकते हैं और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के इस्तमाल से बच सकते हैं।

सफेद बालों से छुटकारा दिलाने में रामबाण है कॉफी, जानिये- इस्तेमाल का तरीका

बालों की सफेदी को छिपाने के लिए बहुत से लोग हेयर डाई का इस्‍तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें मौजूद कैमिकल्‍स आगे चलकर बालों को नुकसान पहुंचा देते हैं। लेकिन कॉफ़ी से आप अपने बाल नेचुरली काले कर सकते हैं और इसके इस्तमाल से बालों को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचेगा। इस नेचुरल हेयर डाई को बनाने के लिए आपको कॉफी और कंडीशनर की जरूरत पड़ेगी।

Balo ko kala karne ka tarika Turn white hair into black

आज के बढ़ते पॉल्यूशन, तनाव, खान पान और वर्क प्रेसर की वजह से लोगों के बाल कम उम्र में ही सफेद होना शुरू हो जाते हैं। सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए सबसे अच्छा है कि कोई घरेलू उपाय अपनाया जाए, इसमें न तो कोई केमिकल होता है और न ही कोई साइड इफेक्ट। बालों को ज्यादा समय तक काला बनाए रखने के लिए आप कॉफी और कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कॉफी के फायदे: कॉफी का इस्तेमाल से बालों के फॉलिकल्स को बहुत पोषण मिलता है जिससे बाल जड़ से मजबूत बनते हैं और जल्दी सफेद नहीं होते। ब्लैक कॉफी का इस्तेमाल आप बालों को काला करने के लिए कर सकते हैं। यह बगैर किसी साइड इफेक्ट के सफेद बालों से निजात दिलाता है। कॉफी में जो एंटीऑक्सिडेंट होते हैं वो बालों को काला बनाते हैं । इसकी मदद से बाल अधिक समय तक काले बने रहते हैं। इसके अलावा यह बालों के विकास को भी करता है।

जरूरी सामग्री
कॉफी पाउडर
हेयर कंडीशनर

वीडियो में देखिये बनाने का सही तरीका

Leave a Reply