अगर आपका भी चेहरा रुखा सूखा, डल और बुझा-बुझा दिखाई देता है तो आप बेसन का इस्तेमाल करके अपने चेहरे की तीन बड़ी समस्याओं को जड़ से ख़त्म कर सकते हैं।
Besan Face Pack for Skin Whitening: सभी लोगों की किचन में इस्तमाल होने वाला बेसन बहुत ही महत्वपूर्ण इंग्रीडिएंट है। बेसन का इस्तमाल खाने में तो आप करते ही हैं बल्कि ये स्किन ब्यूटी और आपकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए भी एक रामबाण नुस्खा माना जाता है।
सबसे अच्छी बात ये है की बेसन का इस्तमाल ऑयली स्किन वाले, ड्राई स्किन वाले और कॉम्बिनेशन स्किन वाले भी कर सकते हैं। मतलब की आपकी कैसी भी स्किन हो बेसन को आप बेझिझक इस्तमाल कर सकते हैं। अगर आप बेसन को लगाते हैं तो बेसन आपके चेहरे की खोई हुई रंगत को वापस ला सकता है। आपके चेहरे से ब्लैकहेड्स को हटा सकता है। चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल को काम कर सकता है। तो आइये जानते हैं की बेसन से आपकी कौन कौन सी तीन समस्याएं हल हो सकती हैं।
1. चेहरे की खोई रंगत वापस लाने के लिए बेसन का इस्तमाल –
अगर आपके चेहरे पर रंगत नहीं है, चेहरा रुखा – सूखा बेजान दीखता है तो बेसन के इस्तमाल से आप चेहरे की खोई हुई रंगत को वापस लौटा सकते हैं। आजकल गर्मियों के समय में धूप की वजह से टैनिंग और सनबर्न हो जाना आम बात होती है। ऐसे समय में अगर आप बेसन के साथ एलोवेरा का इस्तमाल करते हैं तो आपकी टैनिंग की समस्या और सनबर्न की समस्या जड़ से ख़त्म हो सकती है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
बनाने के लिए आवयशक सामग्री –
1 चम्मच बेसन
2 चम्मच एलोवेरा जेल
इन दोनों चीजों को मिलाकर आपको अपने चेहरे पर लगाना है और फिर इसे सूखने देना है । 5 -10 मिनट में जब ये सूख जाए तो फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। अच्छे परिणाम पाने के लिए आप इसे हफ्ते में दो तीन इस्तमाल कर सकते हैं। और ये आपके चेहरे की खोई हुई रौनक लौटाने में मदद कर सकता है।
2. ब्लैकहेड्स दूर करने के लिए बेसन –
अगर आपको ब्लैकहेड्स की परेशानी है तो बेसन का इस्तमाल आपके लिए भी बहुत लाभकारी साबित हो सकता है। ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए आप बेसन के साथ पपीते को इस्तमाल कर सकते हैं।
बनाने के लिए आवयशक सामग्री –
चार-पांच पके पपीते के पीस
1 चम्मच बेसन
1 चम्मच गुलाब जल
इन सभी चीज़ों को अच्छे से मिलकर पेस्ट बना लें। ये ध्यान रखें कि पपीता पूरी तरह से मैश किया हुआ होना चाहिए। इसे लगाकर अपने चेहरे पर सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को हल्का नम कर उंगलियों की मदद से इसे छुड़ाएं। फिर चेहरा ठंडे पानी से धो लें। ब्लैकहेड्स को दूर करने में आपको बहुत मदद मिलेग।
3. ऑयली स्किन के लिए बेसन –
ऑयली स्किन के लिए तो बेसन बहुत ही फायदेमंद होता है। अगर आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है तो बेसन का फेस पैक उसके लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
बनाने के लिए आवयशक सामग्री
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
1 चम्मच बेसन
थोड़ा सा गुलाब जल
इन सभी चीज़ों को अच्छे से मिलकर एक स्मूथ पेस्ट बना लेना है। इसे अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इसके बाद चेहरा खिंचा-खिंचा लगेगा, लेकिन आप उसके लिए लाइट मॉइश्चराइजर लगा सकती हैं।
एक बात का जरूर ध्यान रखें की हर किसी के चेहरे पर देसी नुस्खों का असर अलग तरह से होता है और अगर ऐसे में आपको DIY चीज़ें सूट नहीं करती हैं तो आप उनका इस्तेमाल डॉक्टर से बात करने के बाद ही करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें आयुर्वेद के घरेलु देसी नुस्खे से।