बेसन और हल्दी से बना ये फेस पैक आपके चेहरे से कालापन दाग धब्बे जड़ से ख़त्म कर देगा
Apply gram flour and turmeric in this way, blackness, tanning, stains will be removed from the face | Gora hone ka tarika
How to use gram flour (besan) on skin | Besan ke fayde | Gora hone ka tarika
बेसन को हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना गया है। यह खाने के साथ साथ हमारे चेहरे को भी साफ़ करता है बेसन को इस्तमाल करने से कील-मुंहासे दूर हो जाते हैं और से स्किन से गंदगी को भी निकाल देता है। और तो और त्वचा को गोरा और चमकदार भी बनाता है।
जब स्किन के लिए घरेलू और देसी नुस्खों की बात होती है तो उसमें बेसन का नाम सबसे पहले आता है। बेसन में कई ऐसे तत्व होते हैं जो स्किन से गंदगी को बाहर निकालने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद जिंक स्किन पर पिंपल्स और कील से बचाव करता है। अगर आपकी स्किन पर टैन हो गई हो तो बेसन इसमें सबसे लाभकारी होता है।
बेसन आपकी सुंदरता को निखारने में बहुत मदद करता है इसका सबसे बड़ा फायदा यह भी होता है कि हम किसी भी प्रकार की स्किन पर इसका उपयोग कर सकते हैं, चाहे आपकी स्किन सामान्य हो, ऑइली हो, रूखी हो या सेंसेटिव हो. आप बेसन को कैसी भी स्किन पर इस्तमाल कर सकते हैं बेसन से चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाती है
आइए जानते हैं बेसन को स्किन पर कैसे उपयोग करें –