Aaj ka gharelu nuskha apke chehre ko saaf karne ke liye hai.
Aaj main apko apna beauty secret besan aur nimbu se gora hone ka tarika bataungi. Ye face pack apke chehre se kalapan, daag dhabbe, tanning, muhase, muhase ke nishan in sabhi ko dur karne main bahut help karega. Isko week main 2-3 bar lagane se hi apko bahut achha result milega. Ye Gora hone ka sabse achha upay hai. Gram flour (बेसन) yani ki besan chehre se kalapan aur tanning ko remove karta hai. Agar aap bhi chehre se daag dhabbe hatana chahte hain face ko clean karna chahte hain to aaj ke video ko jarur dekhiye.
बेसन से गोरा होने का तरीका – Besan se gora hone ka tarika इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें. डेड सेल्स व टैन दोनों कम होते हैं और त्वचा गोरी व सुंदर नज़र आती है. सिर्फ 1 बार के इस्तमाल से ग्लो इतना बढ़ जायेगा कि पार्लर जाना भूल जाओगे | Face pack for Glowing Skin | Chehre se jhaiya hatane ka upay
चेहरे का निखार वापस लाएंगे यह 7 घरेलू उपाय, निखाए आएगा वापस, चमक उठेगी स्किन
आजकल हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि वह खूबसूरत दिखे। उसका चेहरा गोरा और खिला खिला दिखे उसके चेहरे पर रौनक हो। और ये सब पाने के लिए वह क्या क्या नहीं करता। कुछ लोगों के चेहरे का निखार उम्र के साथ चला जाता है और कुछ का समय से पहले ही बूढ़ा सा दिखने लगता है। चेहरे पर झुर्रियां, झाइयां और कालापन दिखने लगता है।
अगर आप भी अपने चेहरे (face) का निखार (face glow) वापस लाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएँगे गोरा होने के कुछ बेहतरीन तरीके। इन देसी नुस्खों को इस्तमाल करके आप अपने चेहरे को गोरा और खूबसूरत बना सकते हैं।
1. खान-पान पर फोकस करें
चेहरे को गोरा करने के लिए सबसे पहले आपको जरुरत है अपने सही खान पान की। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको सिर्फ चेहरे पर फेस पैक लगाने से काम नहीं चलेगा बल्कि आपको अपनी डाइट में उन चीजों को शामिल करना होगा, जो स्किन को स्वस्थ बनाने में मदद करती हैं। इसके लिए अच्छा खानपान होना चाहिए, क्योंकि विटामिन और मिनरल्स अगर आपके बॉडी में सही हों तो अपने आप चेहरे पर ग्लो आने लगता है।
आपको अपनी डाइट में वो चीजें खानी चाहिए जिनमे ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन, मैग्निशियम, विटमिन-ए,सी और ई जरूर शामिल हों। आपको रोजाना सलाद और हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए और मौसम चाहे सर्दी का हो, गर्मी का हो या फिर बरसात का, आपको हर मौसम में कम से कम 3 से 5 लीटर पानी रोजाना पीना ही चाहिए। इससे आपकी पाचन शक्ति मजबूत होती है आपके चेहरे पर निखार आता है।
2. कच्चा दूध और अलोएवेरा जेल
कच्चे दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करने में बहुत मददगार होता है। दूध में विटामिन ए, डी, बायोटीन, प्रोटीन और पौटेशियम समेत कैल्शियम भी पाया जाता है जो चेहरे से झाइयों और झुर्रियों को दूर करके चेहरे को गोरा और चमकदार बनाता है। आप कच्चे दूध में अलोएवेरा जेल मिलाकर लगा सकते हैं।
इसके लिए आप 4 चम्मच कच्चा दूध लें और उसमे 1 चम्मच अलोएवेरा जेल मिला लें। आप चाहें तो उसमें किसी एसेंशियल ऑयल को भी मिला सकते हैं। चेहरे पर हल्के-हल्के मालिश करें और इसे रात भर रहने दें। रोजाना इस्तमाल करने से आप खुद ही अपने खूबसूरत चेहरे पर और निखार पाएंगे।
3. कच्चा दूध, हल्दी और शहद
चेहरे पर निखार लेन के लिए आप कच्चा दूध, हल्दी और शहद से बना नुस्खा भी इस्तमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक बाउल में 3 चम्मच दूध, 1 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच शहद डालें। फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर इसका एक स्मूथ पैक बना लें। इसके बाद आप इसको अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं और करीब 5 मिनट बाद इसको धो दें। इससे आपका फेस पहले से ज्यादा सॉफ्ट और रिफ्रेशिंग नजर आएगा।
4. मुल्तानी मिट्टी गोरा होने का घरेलू उपाय
मुल्तानी मिट्टी एक आयुर्वेदिक औषधि है। मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। मुल्तानी मिट्टी में मौजूद गुण त्वचा के ऑयल को कम करने में मदद करते हैं। यह त्वचा की गंदगी को साफ करती है। मिनरल्स से भरपूर मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद और सेफ मानी जाती है। मुलतानी मिट्टी को चेहरे पर लगाने से चेहरे का कालापन दूर होता है और चेहरा चिकना व् मुलायम हो जाता है। स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी को बहुत कारगर माना गया है। मुल्तानी मिट्टी चेहरे से ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स और डेड स्किन को दूर करती है. यह अनइवन स्किन की दिक्कत दूर करने और चेहरे को निखारने (Glowing Skin) में भी असरदार होती है।
इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी को कच्चे दूध में रातभर भिगो दें अगले दिन इसको मिक्सी की सहायता से इसका एक स्मूथ पेस्ट बना लें। उसके बाद इसमें 2 चम्मच गुलाब जल मिला लें। आप इसको हफ्ते में 2 बार इस्तमाल कर सकते हैं और बेहतरीन फर्क देख सकते हैं।
5. दही से मसाज करिए
दही में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है जोकि एक नेचुरल ब्लीच है। हाथ में दही लेकर उससे चेहरे पर मसाज कीजिए और बाद में हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लीजिए। आपको तुरंत ही रंगत में अंतर नजर आने लगेगा।
6. बेसन और हल्दी से गोरा होने का तरीका
बेसन सभी घरों में आसानी से मिल जाता है यह हमारी त्वचा को गोरा करने का एक बेहतरीन उपाय है। ये एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है, जो टैन को दूर करता है और किसी भी तरह के काले स्पॉट्स और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है। बेसन के इस्तेमाल से आपकी त्वचा को प्राकृतिक गोरापन लाने में मदद मिलती है।
इसके लिए पांच चम्मच बेसन और एक चम्मच हल्दी पाउडर को एक साथ मिला लें। अब इस पेस्ट को त्वचा पर अच्छे से लगाकर, 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर त्वचा को आप गुनगुने पानी से साफ़ कर लें। आपको इसके बहुत अच्छे फायदे देखने को मिलेंगे।
Kache dudh aur besan ko face par kaise lagaye ki chehra doodh jaisa gora ho jaye.
चेहरे पर दाने कभी नहीं होंगे, कालापन जड़ से ख़त्म, पाएं बेदाग, गोरा चेहरा | Gora hone ka tarika | How to use besan dahi on face
Curd and besan Benefits For Skin. It can repair damaged skin as well as restore its natural as well as healthy glow.
#gorahonekatarika #skinwhitening #homeremedy
चेहरे का कालापन हटाकर इतना गोरा टाइट और खूबसूरत बना देगा ये नुस्खा बेसन का जादुई पैक जो आपके चेहरे से पसीना व कालापन हटाकर चेहरे के निखार/खूबसूरती में चार चांद लगाए|
Skin Whitening Remedy, Get Fair Skin, Glowing Skin and Spotless skin with gram flour (besan), Lemon (neebu) and Dahi(Curd).
Besan Tamatar aur chini ko chehre par lagaiye jo dega Instant gora chehra
बेसन, टमाटर और चीनी के मिश्रण का इस्तमाल से tan aur कालापन हटाया जा सकता है और त्वचा के रंग को बेहतर बनाया जा सकता है।
Besan ke anti-inflammatory properties aur chini ki antibacterial properties se acne aur pimples control kiye ja sakte hain. Tamatar ke andar Vitamin C hota hai jo skin ki healing process ko boost karta hai.
Chini mein glycolic acid hota hai jo skin ke aging process ko slow down karta hai. Tamatar mein Vitamin A aur C hote hai jo skin ko young aur radiant banate hai. Mane apne channel Ayurved ke gharelu desi nuskhe main tamater ke istmal se aur bhi kai remedy banayi hain.
बेसन और चीनी के मिश्रण के इस्तमाल से आपकी स्किन कोमल और चमकदार बनेगी. टमाटर, बेसन और चीनी को चेहरे पर कैसे इस्तमाल करना है उसके लिए ये वीडियो देखिये