बालों (Hair) को खूबसूरत, चमकदार और मजबूत बनाने के लिए आप बालों में चाय की पत्ती (Tea leaf) का पानी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये बालों की सफेदी को कम करके इनको नैचुरल कलर (natural color) देने में भी मदद करती है. चाय की पत्ती आपके बालों की चमक को बढ़ाने में बहुत मदद करती है.
For natural hair growth apply Chai patti water for hair
चाय की पत्ती के इस्तेमाल से बाल रेशमी और मुलायम भी होते हैं. चाय की पत्ती के पानी से अगर आप अपने बालों को धोते हैं तो इससे बालों का झड़ना और टूटना भी कम होता है. चाय के पानी से बाल धोने से पत्ती में मौजूद पॉलीफेनोल तत्व स्कैल्प के इन्फेक्शन को दूर करने में मदद करता है. बालों की सफेदी को कम करके इनको नैचुरल कलर देने में भी चाय की पत्ती काफी अच्छी भूमिका निभाती है.
Chai Patti for Hair | How to Use Tea Water for Natural Hair Growth
ऐसे करें तैयार चाय की पत्ती का पानी