ग्रीन टी और चावल के पानी से बनाएं ये खास हेयर टोनर, कमजोर बाल हो जाएंगे मजबूत और दूर होगा बालों का झड़ना

लंबे, काले और घने बालों के लिए चाय पत्ती में ये 1 चीज मिलाकर इस्‍तेमाल करें

स्वस्थ, मजबूत और काले बालों के लिए चावल के पानी और ग्रीन टी के इस्तेमाल से बना यह हेयर टोनर बेहद फायदेमंद होता है, जानें इसे सही तरह से बनाने का तरीका।

हर इंसान की चाहत होती है कि उसके बाल काले, लंबे घने और जड़ से मजबूत हों। और ऐसे काले घने बालों के लिए कोई क्या नहीं करता परन्तु जल्दबाजी के चक्कर में लोग अक्सर केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तमाल करना शुरू कर देते हैं और अपने बालों को नुकसान पँहुचाते हैं। ऐसे में अगर कुछ घरेलू और देसी उपाय आजमाए जाएं, तो आपके बाल जड़ से मजबूत काले और घने तो होंगे ही साथ ही प्राकृतिक चमक आना तय है। आज हम आपको एक ऐसे ही घरेलू उपाय यानी चावल और ग्रीन टी से बने टोनर के बारे में आपको बता रहे हैं। एक गिलास चावल का पानी आपके बालों को खूबसूरत बनाने के लिए काफी है। इस टोनर की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप आसानी से घर में बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

हर किसी के लिए उसके बाल ही सब कुछ होते हैं और उनको सुंदर बनाने के लिए लोग ना जाने क्या क्या करते हैं। बालों को स्वस्थ रखने के लिए बाजारों में तरह-तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं लेकिन वे सभी केमिकल युक्त होते हैं जोकि हमारे बालों को और नुकसान पँहुचाते हैं।

मजबूत और सुन्दर बालों के लिए उनकी नियमित रूप से देखभाल और साफ सफाई बेहद जरूरी है। बालों की देखभाल न करने से कई समस्याएं जैसे बालों का झड़ना, कमजोर और पतले बाल हो जाना, रूखापन और गंदगी आदि शुरू हो जाती है। अगर आप भी अपने बालों के स्वास्थ्य और उनकी देखभाल को लेकर चिंतित हैं तो आज आपको इसका हल जरूर मिलेगा। आप अपने बालों के लिए बेहद फायदेमंद हेयर टोनर घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं। और इसके लिए आपको किसी विशेष चीज की जरूरत भी नहीं होगी। जी हां, आज मैं आपको बता रही हूँ चावल के पानी और ग्रीन टी के इस्तेमाल से बने हेयर टोनर के बारे में (Green Tea and Rice Water Hair Toner) जिसको आप आसानी से घर पर बना सकते हैं और इस्तमाल कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस हेयर टोनर के बारे में और इसे घर पर तैयार करने के तरीके के बारे में।

चावल के पानी और ग्रीन टी से बना हेयर टोनर (Green Tea and Rice Water Hair Toner)

चावल के पानी और ग्रीन के इस्तेमाल से Hair Toner बनाने का तरीका (How to Make Rice Water and Green Tea Hair Toner?)

आवश्यक सामग्री
👉आधा कप साबुत चावल
👉2 बैग ग्रीन टी
👉पानी

इस वीडियो में देखिये हेयर टोनर को बनाने का सही तरीका

Green tea for hair चावल के पानी से बाल धोने का फायदा (How to make rice water for hair)

Leave a Reply