Ayurved ke gharelu desi nuskhe logo

तुलसी का पौधा हमेशा हरा-भरा और घना, बस मिट्टी में मिलाएं ये 2 घरेलू चीज़ें

how to make tulsi plant healthy with turmeric and curd

तुलसी का पौधा रहेगा हमेशा हरा-भरा और घना, बस मिट्टी में मिलाएं ये 2 घरेलू चीजें

How to Keep Healthy Tulsi Plant at Home: क्या आपको ये लगता है कि तुलसी का पौधा या गमला बारिश में भी मुरझाया हुआ सा दिखता है? क्या उसकी बनावट में कोई सक्रियता नहीं है और ग्रोथ रुकी हुई है? टेंशन ना लो! आज हम आपको देसी उपाय करेंगे जिससे तुलसी का पौधा फिर से हरा-भरा और ताजगी से भरपूर हो।

आपको कुछ भी महंगा या बहुत दूर जाने की ज़रूरत नहीं है। हल्दी और दही से चुटकी में तुलसी को उसकी जड़ों के आधार पर सही पोषण देने के लिए भरपूर जानकारी देंगे।

Tulsi Plant तुलसी का पौधा क्यों रहता है फ़ायेदेमंद

तुलसी की पत्तियां हिन्दू धर्म में पूजी जाती है एवं तुलसी का पौधा घर में होना बेहद शुभ और पॉजिटिव एनर्जी का स्रोत माना जाता है और घरेलू औषधिया इसकी पत्तियों के आयुर्वेद गुणों से औषधीय असर कर सकती है। इसी कारण से हर भारतीय घर में तुलसी का पौधा ज़रूर पाया जाता है।

ऐसी मान्यता है कि तुलसी का पौधा हमेशा हरा-भरा रहना चाहिए, इसका मुरझाना बहुत बुरा और अशुभ माना जाता है।

तुलसी को हरा-भरा रखने के लिए घरेलू तरीके से घोल बनाकर सोने से भी असर होता है।

तुलसी को हरा-भरा रखने के लिए जरुरी सामाग्री:

  • 1 बड़ा चम्मच दही (बिना फ्लेवर वाला)
  • ½ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 गिलास पानी

How To Make It:

दही को पानी के साथ मिलाएं ताकि कोई गांठ न रहे।

इसमें हल्दी पाउडर डालें और फिर से मिलाएं।

इस मिश्रण को 2 घंटे के लिए रहने दें ताकि यह अच्छी तरह सक्रिय हो जाए।

कैसे करें उपयोग?

ब्रह्म मुहूर्त के बाद इस मिश्रण का एक गिलास तुलसी पौधों की जड़ों में देना चाहिए

इसके जड़ों में दबने के उद्देश्य से पौधों की जड़ें मज़बूत होंगी मिट्टी में नमी और पोषण बना रहता है।

यदि टहनी पर कीड़ों या कुछ फंगस नजर आ रहा है तो उसी मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भरकर पौधों पर छिड़क दें

इस घरेलू उपाय को करते वक्त रखें ये सावधानियां:

हमेशा सुबह या शाम में प्रयोग करें जब तेज धूप न हो

केवल सादा दही (Plain Curd) का ही उपयोग करें flavored दही से पौधों को नुकसान हो सकता है

घोल को पतला रखें, गाढ़ा घोल डालने से जड़ों को नुकसान हो सकता है

तुलसी को नियमित पानी देते रहें और थोड़ी धूप दिखाते रहें

Why Does This Recipe Helps?

दही में ऐसे नैचुरल बैक्टीरिया पाए जाते हैं जो मिट्टी को उपजाऊ एवं उर्वरक बनाते हैं।

हल्दी में मौजूद एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पौधों को कीड़ों और फंगस से तथा उनके फंगल बीमारियों से बचाते हैं।

दोनों का मिश्रण संग जानकर तुलसी को संपूर्ण पोषण एवं सुरक्षा प्रदान करता है।

आपकी राय हमारे लिए जरूरी है!

इस घरेलू नुस्खे पर आपकी प्रतिक्रिया क्या है, कृपया हमें बताएं। इसे अपने मित्रों एवं परिवार के साथ शेयर करना न भूलें। ऐसे ही आयुर्वेदिक और देसी उपायों के लिए जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट ayurved ke gharelu desi nuskhe पर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *