GREEN TEA और कलौंजी के पानी से बालों को धोयें बालों का झड़ना बंद, बाल लम्बे काले, घने हो जायेंगे | Hair growth

बालों में ग्रीन-टी का इस्तमाल करने से कुछ ही दिनों में बालों का झड़ना रुक जायेगा और दिखेगा जादुई कमाल

Wash hair with GREEN TEA and Kalonji water, stop hair fall, hair will become long, dark, thick

अगर आप भी बालों की समस्याओं से परेशान हैं तो अपने बालों पर ग्रीन टी का इस्तमाल कर सकते हैं। आइये जानते हैं इसके फायदे और लगाने का सही तरीका।

दोस्तों आज के समय में ज्यादातर लोग बालों के झड़ने और कमजोर बालों की समस्या से परेशान हैं। कई तरह के प्रोडक्ट्स और घरेलू उपचारों को इस्तमाल करने के बाद भी बालों से जुड़ी समस्याएं अगर कम नहीं हो रही हैं तो आज हम आपको एक ऐसा घरेलु और रामबाण इलाज बताएंगे, जिससे बालों की समस्याएं जड़ से ख़त्म होने लगेंगी और आपके बालों का विकास भी ठीक होने लगेगा। जी हां, बालों पर ग्रीन टी का पानी लगाने से आप असमय सफेद हो रहे बालों, झड़ते बालों, कमजोर बालों और डैंड्रफ आदि की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। ग्रीन टी का रोजाना सेवन करने के साथ साथ ये आपके बालों के लिए भी किसी औषधी से कम नहीं है। ग्रीन टी में विटामिन बी, विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं जो आपके बालों की ग्रोथ को ठीक करते हैं। इसे बालों पर प्रयोग करने से आपके स्कैल्प का रक्त संचालन तो अच्छा होता है साथ ही स्कैल्प को भरपूर न्यूट्रीएंट्स भी मिलते हैं। आइये जानते हैं बालों पर ग्रीन टी लगाने से दूर होने वाली समस्याएं।

अगर आप बालों के झड़ने से परेशान है? अच्छे और हेल्दी बाल चाहते हैं? तो ग्रीन टी का उपयोग करने से आप झड़ते बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं

GREEN TEA और कलौंजी के पानी से बालों को धोयें बालों का झड़ना बंद, बाल लम्बे काले, घने हो जायेंगे | Hair growth

तरह तरह के केमिकल वाले प्रोडक्ट्स इस्तमाल करने से बाल कमजोर होने लगते हैं और हमारे बालों को सही पोषण नहीं मिल पाता है और बाल हमेशा के लिए ख़राब हो जाते हैं इसलिए केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तमाल करने से बचें. आज के इस घरेलू नुस्खे को इस्तमाल करने के बाद आपके कितने भी ख़राब बाल क्यों न हों वो बिलकुल ठीक हो जायेंगे क्यूंकि ये घने, काले और लम्बे बाल करने का घरेलु तरीका है

बालों में ग्रीन टी लगाने का तरीका

सामग्री
आधा लीटर पानी
2-3 ग्रीन टी बैग्स
1 चम्मच कलौंजी

कैसे करें इस्तेमाल
-एक बर्तन में पानी गर्म करें.
-ग्रीन टी बैग्स को इसके अंदर दें.
-1 चम्मच कलौंजी इसमें डालिये
-पानी को गरम कर लेना है
-अब इसको छान लेना है और 1 शैम्पू का पाउच इसमें मिलाना है
-अब बालों की जड़ों में धीरे-धीरे मसाज करें और इसे 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें.
-5 मिनट बाद अपने बालों को पानी से धो लें.

इसको कैसे इस्तमाल करना है इस वीडियो मैं देखिये

अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों में कोई भी और किसी भी तरह की समस्या पैदा न हो, तो बालों को सही पोषण देने के लिए और सुंदर बनाने के लिए ग्रीन टी (Green Tea) का इस्तेमाल करें. ग्रीन टी में EGCG होता है जो बालों को सही पोषण देता है इसमें पाया जाने वाला केचिन्स नाम का तत्व बालों को झड़ने से रोकता है और स्कैल्प के इन्फेक्शन को दूर करता है ये बालों को हमेशा स्वस्थ बनाए रखती है और हर समस्याओं से रक्षा करती है. अगर आप अपने बालों को ग्रीन टी से धोते हैं तो आपको बालों की ग्रोथ बढ़ेगी, बाल मजबूत होंगे और प्राकृतिक रूप से चमकदार भी लगेंगे. आइए आपको बताते हैं कि कैसे ग्रीन टी इस्तेमाल करके आप अपने बालों को प्राकृतिक रूप से स्वस्थ और सुंदर बना सकते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. AKGDN इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Leave a Reply